बांका : बांका जिले की सड़कों पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। इस जिले की सड़कों पर जारी रफ्तार की कहर से लोगों की जान सांसत में है। अभी एक दिन पूर्व जिले की सीमा पर स्थित भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग के जगदीशपुर बाजार में रफ्तार की एक ऐसी ही कहर के बाद मचे तांडव को भुलाते हुए बुधवार की रात फिर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बांका जिले में एक युवक को कुचल कर उसकी जान ले ली।
इस हादसे में जिस युवक की जान गई उसका नाम बमबम यादव बताया गया है और वह धनसार गांव की आंगनवाड़ी सहायिका सुलेखा देवी का पुत्र था। युवक बाइक पर सवार था और अपने एक दोस्त लड्डू को साथ बिठाकर उसकी चचेरी बहन की शादी के लिए कुछ सामान लाने 13 माइल गया हुआ था। घटना भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 माइल के पास हुई जहां एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर बाइक चला रहे युवक बमबम की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि ट्रक बाइक सवार युवक को कुचलते हुए निकल गया। बाइक पर बैठा लड्डू कुमार भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं रजौन थानाध्यक्ष सुमित कुमार मौके पर पहुंच गये लेकिन इस हादसे से गुस्साए मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया।
सड़क जाम की वजह से घटनास्थल के आसपास भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। जाम करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा चला। अंततः अधिकारियों के समझाने- बुझाने एवं मुआवजे के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।