बांका (ब्यूरो रिपोर्ट) : ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक के दो टुकड़े हो गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी मच गयी। परिवार के लोग सदमे में पहुंच गए। हादसे की वजह से ट्रेन का परिचालन भी कुछ समय के लिए ठप रहा। काफी समय तक मृत युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह हादसा बांका जिला अंतर्गत बांका- भागलपुर रेल खंड पर रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर गांव के समीप हुआ। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हादसे में करीब 32 साल के एक युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के मुताबिक ट्रेन से कटकर युवक दो हिस्से में बट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पहचान उसकी जेब में पड़े कागजात से की गई।
धौनी रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक यह हादसा भागलपुर से हंसडीहा जा रही डाउन पैसेंजर ट्रेन से हुआ, जिसमें युवक की मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने यह जानकारी धौनी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को दी। स्टेशन प्रबंधक ने इसकी जानकारी जीआरपी भागलपुर एवं रजौन थाना को दी। इधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान रजौन प्रखंड अंतर्गत तिलकपुर पंचायत के लश्करी गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र पंकज सिंह के रूप में की गई है।