बांका/ प्रतिनिधि : एक सड़क निर्माण एजेंसी के ठेकेदार से 5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों के विरुद्ध भागलपुर निवासी ठेकेदार राजीव कुमार से फोन पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है।
अधिकारी पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवकों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। रंगदारी मांगने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किए गये मोबाइल को भी जप्त कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपियों में से एक शुभम कुमार उर्फ बौआ, ग्राम भेलाय, थाना बाँका जबकि दूसरा गौरव कुमार, ग्राम बंदरी, थाना सुईया शामिल है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने ठेकेदार से रंगदारी मांगे जाने की बात स्वीकार की है।
ज्ञात हो कि सड़क निर्माण एजेंसी भागलपुर निवेश निवासी ठेकेदार राजीव कुमार ने मोबाइल से उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की शिकायत बाँका थाना में दर्ज कराई थी। इस मामले में छानबीन करते हुए बांका पुलिस के साइबर सेल ने दोनों आरोपियों को चिन्हित किया। तत्पश्चात कल सोमवार को उनकी गिरफ्तारी की गई।
जानकारी के अनुसार ठेकेदार राजीव कुमार बांका थाना अंतर्गत भेलाय गांव के पास भूलकीबांध में एक करोड़ 26 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पथ निर्माण करा रहे हैं। इसी निर्माण के एवज में आरोपियों ने उनसे रंगदारी मांगी थी, जैसा कि ठेकेदार ने आरोप लगाया है। ठेकेदार ने इस मामले में बांका सदर थाने में 27 मार्च 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।