बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में इधर एक बार फिर से बाइक चोरों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार आ रही बाइक चोरी की खबरों के बीच अब जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर से एक पेशेंट की बाइक चोरों द्वारा उड़ा लिए जाने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट पेशेंट के परिजनों द्वारा थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। लेकिन अब तक चोरी गई बाइक का कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है।
बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौतरा गांव निवासी शरण यादव ने इस संबंध में बांका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके भाई का डायलिसिस बांका सदर अस्पताल में कराया जाना था। डायलिसिस कराने के लिए बाइक से उनके भाई को सदर अस्पताल लाया गया। डायलिसिस में काफी देर तक उन्हें मरीज के साथ रहना पड़ा। जब वे रात 10:00 बजे वार्ड से बाहर निकले तो उनकी बाइक अस्पताल परिसर से गायब मिली।
शरण यादव ने बताया कि उनकी चोरी गई बाइक पैशन प्रो थी जिसका रंग लाल था। पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बाइक का संपूर्ण विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि सबेरे करीब 12:30 बजे डायलिसिस कराने के लिए पेशेंट को लेकर उनकी बाइक सदर अस्पताल परिसर पहुंची। स्थानीय सुरक्षा गार्डों के कहे मुताबिक उसे निर्धारित जगह पर लगाया गया। करीब 1:00 बजे से डायलिसिस आरंभ हुआ और उन्हें रात 10:00 बजे छुट्टी मिली। छुट्टी मिलने पर जब वह अस्पताल परिसर से बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन चोरी गई बाइक का कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है। उधर सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार ने कहा कि बाइक चोरी की सूचना उन्हें भी मिली है। संपूर्ण अस्पताल परिसर सीसीटीवी के कवरेज एरिया में है। सीसीटीवी की जांच की गई, लेकिन बाइक चोरी से संबंधित कोई फुटेज दिखाई नहीं पैड रहा है। फिर भी इस बारे में पड़ताल की जा रही है।