बांका लाइव न्यूज़ : बिहार के बांका जिले में वाहन चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। अरसे से यहां दोपहिया और तिपहिया वाहनों को चुराने के मामले अभी लगातार चल ही रहे थे कि चोरों की नजर चार पहिया वाहनों को भी लग गई। वाहन चोर अब ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों को भी नहीं बख्श रहे। वाहन चोरों के लगातार बढ़ रहे आतंक से जिले के वाहन मालिक चिंतित और परेशान हैं।
बांका जिले में बाइक चोरी की घटनाएं आम बात हैं। बाइक इस जिले में कहीं भी और किसी की भी सुरक्षित नहीं रह गई है। ‘आंख बंद, डिब्बा गायब’ की तर्ज पर यहां बाइक चोरी हो रही हैं। ज्यादातर मामलों में चोरी गई बाइक का कोई अता पत नहीं चल पाता। अभी हाल ही में ऑटो रिक्शा जैसे तिपहिया वाहनों की चोरी भी शुरू हो गई। कुछ रोज पूर्व बौंसी बाजार में एक बैंक के सामने मुख्य मार्ग से पंजवारा के एक शख्स की ऑटो देखते ही देखते चोर उड़ा ले गए।
अभी दो दिन पूर्व बांका शहर के गांधी चौक के समीप से एक पुस्तक दुकान के प्रोपराइटर मनीष कुमार की बाइक चोर उड़ा ले गए। बताया गया कि मनीष का पुत्र दवा लेने गांधी चौक के समीप एक दुकान पर गया था। उसने अपनी बाइक रोड पर लगा दी थी। वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। मामले की रिपोर्ट थाना में भी दर्ज कराई गई है। कुछ रोज पूर्व बौंसी क्षेत्र से भी दो बाइक चोरी होने की सूचना मिली। ये मामले उदाहरण के तौर पर हैं। दरअसल जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
इधर ताजा मामला यह है कि जिले के बौंसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंधुआकुराबा थाना इलाके के फागा गांव से चोरों ने एक किसान के घर के आगे लगी ट्रैक्टर ही उड़ा ली। चोर ट्रैक्टर के साथ लगी टेलर भी ले गए। यह ट्रैक्टर गांव के अश्विनी कुमार मिश्रा की थी। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपने नवनिर्मित मकान के आगे ट्रैक्टर खड़ी कर रखी थी जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए। चोर ट्रैक्टर के साथ लगी टेलर भी अपने साथ ले गए। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है। अब तक चोरी गए ट्रैक्टर का कोई अता पता नहीं चल पाया है।