बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कम आयु वर्ग के युवाओं और युवतियों के घरों से लापता हो जाने का सिलसिला जारी है। ऐसे मामले तब प्रकाश में आते हैं जब युवतियों के लापता होने या उन्हें अगवा कर ले जाने से संबंधित रिपोर्ट पुलिस तक पहुंचते हैं। युवाओं के लापता होने पर ज्यादातर मामलों में बात पुलिस तक पहुंचती भी नहीं। पुलिस का मानना है कि ऐसे ज्यादातर मामले प्रेम प्रसंग के होते हैं और युवक एवं युवती आमतौर पर आपसी सहमति के बाद शादी की नियत से निकल लेते हैं।
ताजा मामले बांका जिले की तीन युवतियों के लापता होने से संबंधित हैं। इनमें से दो मामले बांका सदर थाना क्षेत्र के हैं जबकि एक मामला कटोरिया थाना क्षेत्र का है। बांका सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांका शहरी क्षेत्र की एक युवती गुरुवार को लापता हो गई। बताया गया कि युवती बांका शहर के ही एक ज्वेलर्स के यहां काम करती थी। रोज की तरह गुरुवार को भी वह अपने काम पर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। शुक्रवार को यह मामला पुलिस तक पहुंचा।
एक अन्य मामले में बांका सदर थाना क्षेत्र के ही एक गांव की एक युवती शुक्रवार को लापता हो गई। युवती कहां और किसके साथ गई, इस बात से उसके घर वालों ने भी अनभिज्ञता प्रकट की है। दोनों ही मामले पुलिस तक पहुंचे हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों मामलों की छानबीन की जा रही है। बताया गया कि इन दोनों ही युवतियों ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। माना जा रहा है कि दोनों ही मामले प्रेम प्रसंग के हैं।
एक अन्य मामला कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की एक कथित नाबालिग युवती विगत बुधवार की रात से ही लापता है। इस मामले में युवती के पिता ने अपने ही गांव के एक पिता- पुत्र तथा दो अन्य युवकों के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ युवती के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक मामले की तहकीकात की जा रही है। युवती की तलाश भी की जा रही है। ज्ञात हो कि कुछ सप्ताह पूर्व संपन्न हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान तथा इसकी समाप्ति के बाद भी जिले की कुछ युवतियों के लापता होने की खबर प्रकाश में आई थी और ये मामले पुलिस तक भी पहुंचे थे।