बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में जैसे मौत का तांडव चल रहा है कहीं वज्रपात से तो कहीं नदी में डूब कर लोगों की जाने जा रही हैं। जानकारी के अनुसार नदी में डूब जाने से जहां एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं वज्रपात से भी एक बच्ची की मौत हो जाने की खबर है।
बांका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझियारा गांव की एक 7 वर्षीय बच्ची काजू कुमारी की बुधवार को चांदन नदी में डूब जाने से मौत हो गई। वह इसी गांव के विजय मेहतर की बेटी बताई गई है। बताया गया कि वह सूअर चराने के लिए नदी के किनारे गई थी जहां खेल-खेल में पैर फिसल जाने से वह नदी में डूब गई और उसकी मौत हो गई।
अन्य बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े। नदी में उतर कर उसे बाहर भी निकाला। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी। इससे पहले चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत आजाद नगर गांव के समीप परसिया जोर में पैर फिसल जाने से एक 60 वर्षीय महिला जहरी देवी की मौत हो गई। पैर फिसलते ही वह पानी के तेज बहाव में आगे बह गई।
बुधवार की सुबह उसकी लाश परसिया घाट से बरामद की गई। मृत महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्राकृतिक विपदा की एक अन्य घटना में कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत महादेवाबरन गांव में मंगरु यादव की 8 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई। वह बकरी चराने बहियार गई थी जहां यह हादसा हुआ।