बांका लाइव ब्यूरो : नवनिर्मित हरिहर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन चल रहा है। यह मंदिर बाराहाट प्रखंड अंतर्गत गोरबा गांव में ग्रामीण सुभाष चंद्र झा के प्रयास से निर्मित किया गया है। यहां प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का तीन दिवसीय आयोजन बुधवार को शुरू हुआ।
अनुष्ठान के पहले दिन इस नवनिर्मित मंदिर के निमित्त विशाल कलश शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में 108 महिलाओं एवं कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा बाँका शहर के पूर्वी छोर पर स्थित चांदन नदी के तट से निकली। यहां से शोभायात्रा में शामिल महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने पवित्र जल भरकर गोरबा मंदिर तक की पैदल यात्रा की।
इस दौरान हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के नारे गुंजायमान रहे। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में गांव तथा आसपास के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। शोभा यात्रा हरिहर नाथ मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात चंडी पाठ का आयोजन किया गया।
गोरबा के युवा ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता लालू ठाकुर के अनुसार हरिहर नाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान महायज्ञ, अन्नवास एवं जलवास पूजन के अलावा अखंड राम धुन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बुजुर्ग ग्रामीण जयदेव झा एवं श्रीमती रानी झा आदि ने श्रद्धालुओं से इस आयोजन में शामिल होने का निवेदन किया है।