बांका लाइव ब्यूरो : बमबाजी के आरोपी को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर बाद में छोड़ दिए जाने का आरोप है। इस आरोप को लेकर कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए सोमवार को बांका सदर थाना क्षेत्र के बांका- ढाकामोड़ मार्ग में शंकरपुर के पास घंटों सड़क जाम कर दिया। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर काफी समझा बुझा कर ग्रामीणों को जाम हटाने पर राजी किया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
ग्रामीणों का आरोप था कि शनिवार की शाम कुछ युवकों ने दहशतगर्दी के इरादे से शंकरपुर के पास ताबड़तोड़ बमबाजी की थी। इस बमबाजी के जरिए दहशतगर्दी की इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले की पहचान कर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में भी लिया, लेकिन उस पर कार्रवाई करने की बजाय उसे छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप किया कि पुलिस की लापरवाही से ही शंकरपुर एवं आसपास अपराधी तत्व लगातार गोलीबारी एवं बमबारी करते रहे हैं जिससे लोग दहशत में हैं।
पुलिस के इस रवैये को लेकर ग्रामीणों ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया। इसके लिए उनकी एक बैठक भी हुई। बैठक में आसपास के कई गांव के लोग शामिल हुए। बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को शंकरपुर के पास बांका- ढाकामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम को प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीणों ने सड़क पर टायर भी जलाए।
इस दौरान उन्होंने बमबाजी करने के आरोपी को कब्जे में लेकर बिना कोई कार्रवाई छोड़ दिए जाने का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोपी के साथ साथ उक्त पुलिस पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग पुलिस उच्चाधिकारियों से की। बाद में पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया बुझाया और जाम हटाने पर राजी किया। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।