बांका लाइव मीडिया : बाइक दुर्घटना में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई। घटना बुधवार को सबेरे जिले के चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लालपुर जोर पुलिया के पास हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को हस्तगत कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई उसका नाम माइकल टूडू बताया गया है जो आनंदपुर क्षेत्र के सिंभूकुरा गांव निवासी थे। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष थी और वह भारतीय स्टेट बैंक की भैरोगंज शाखा में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे।
हादसा मथुरा मोड़ एवं लालपुर के बीच लालपुर जोर पुलिया के पास हुई बताते हैं। बताया गया कि कुछ लोगों ने लालपुर जोर पुलिया के पास कच्ची सड़क के किनारे धान के खेत में लाल रंग की एक बाइक पड़ी देखी जिससे कुछ ही फीट की दूरी पर एक व्यक्ति की लाश भी पड़ी थी। मृतक की पहचान सिंभूकुरा गांव निवासी माइकल टूडू के रूप में की गई जो भारतीय स्टेट बैंक की भैरोगंज शाखा में काम करते थे।
घटना की सूचना बैंक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक तौर पर इसे बाइक दुर्घटना का मामला माना जा रहा है। लेकिन पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे के सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जाएगी। फिलहाल इस हादसे के बाद मृतक के परिवार वालों के साथ साथ गांव में भी शोक व्याप्त है।