बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में बालू का अवैध कारोबार एक सुनियोजित व्यवसाय का रूप ले चुका है। यह कारोबार इस जिले में खूब फल फूल रहा है। बालू के अवैध कारोबार से मोटी कमाई के जरिए रातों रात अमीर बनने का लालच लोगों को इस अवैध कारोबार की तरफ आकृष्ट कर रहा है। जिले के तकरीबन हर थाना क्षेत्र में इस कारोबार से जुड़े लोगों की एक बड़ी फौज कायम हो गई है जो समय समय पर पुलिस प्रशासन और खनन विभाग को भी चुनौतियां पेश करती रही है।
पुलिस प्रशासन और खनन विभाग की ओर से भी समय-समय पर इन बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। लेकिन ज्यादातर मामलों में इन कार्रवाइयों का असर थाना पुलिस और अभियोग तक ही सीमित रह जाता है। फलस्वरूप बालू माफियाओं का मनोबल लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। सड़कों पर दौड़ते अवैध बालू लोड ट्रैक्टर इस स्थिति को बयां करने के लिए काफी हैं।
बालू माफियाओं के खिलाफ खनन विभाग की ओर से की गई एक ताजा कार्रवाई में अवैध बालू कारोबार से जुड़े 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी जिले के रजौन थाना में दर्ज कराई गई है। इससे पहले खनन विभाग के अधिकारियों ने रजौन क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े दो ट्रैक्टर भी जप्त किए तथा एक युवक को हिरासत में लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
रजौन के थाना प्रभारी बीडी पासवान ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारी द्वारा क्षेत्र में सक्रिय अवैध बालू कारोबार से जुड़े 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदन के आलोक में इन 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि रजौन और अमरपुर क्षेत्र बालू के अवैध कारोबार से जुड़े माफिया तत्वों का हब बना हुआ है। पुलिस प्रशासन और खनन विभाग के दावों के बावजूद क्षेत्र में बालू माफियाओं की सक्रियता बढ़ती ही चली जा रही है।