बांका लाइव संवाददाता : सावन की तीसरी सोमवारी बांका जिले के लिए मौत का मंजर लेकर आया। जिले में वज्रपात से हुई दो मौतों के साथ साथ एक युवक की बिजली का करंट लगने से भी मौत हो गई। वह भी सिर्फ एक ही प्रखंड में। इसी प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाएं भी बेहद गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हम बात कर रहे हैं बांका जिले के चांदन प्रखंड की। जिले के दक्षिणी सीमावर्ती इस प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को एक महिला समेत दो लोगों की वज्रपात से मौत हो गई। लेकिन इससे भी बड़ी दुखद खबर चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत कटसकरा गांव से आई जहां एक युवक की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी।
बताया गया कि सोमवार को दोपहर कटसकरा गांव निवासी 26 वर्षीय मंजेश कुमार यादव खेत में पटवन के लिए मोटर लगाने गया था। जब वह मोटर लगा रहा था तभी दुर्योगवश उसे बिजली का करंट छू गया। करंट लगने से छटपटा कर वह गिर पड़ा और उसकी वहीं मौत हो गई।
इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा है, वहीं गांव में भी मातम का माहौल है। वैसे मातम का माहौल तो चांदन प्रखंड के कुम्हराडीह, कसई और बाराटांड़ गांवों में भी है जहां वज्रपात से सोमवार को एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं।