अपराधबांकारजौन

BANKA : बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रही महिला से 49 हजार रुपए की लूट

Get Latest Update on Whatsapp

रजौन (बांका) : बांका जिले में हाल के दिनों में लूटपाट और छिनतई की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग रोज लूट, छिनतई और झपटमारी की खबरें सामने आ रही हैं। एक ताजा मामले में जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया बाजार में बैंक से रुपए निकाल कर घर लौट रही एक महिला से अपराधियों ने 49 हजार रुपए लूट लिए।

बताया गया कि पुनसिया गांव निवासी कैलाश यादव की पत्नी चंदा देवी अपने एक चचेरे देवर रजनीश यादव के साथ पुनसिया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 49 हजार रुपए निकालकर पैदल ही वापस अपने घर लौट रही थी। जब वे ऑटो स्टैंड के समीप पहुंचे, तभी वहां बाइक पर सवार दो बदमाशों ने आकर उनसे रुपयों से भरा छीन लिया और भाग निकले।

खास बात है कि लूट की यह घटना दिन के उजाले में हुई। लूट की शिकार महिला चंदा देवी के पति कैलाश यादव के अनुसार वह परदेस में रहकर मजदूरी का काम करता है। बदमाशों ने उसकी गाढ़ी कमाई छीन ली। चंदा देवी ने इस मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि इसी दिन चांदन थाना क्षेत्र में एक माइक्रोफाइनांस कर्मी से अपराधियों ने 72 हजार रुपए लूट लिए। जबकि ठीक एक दिन पूर्व अमरपुर में एक सीएसपी संचालक के 2.80 लाख रुपये अपराधियों ने उड़ा लिए। पुलिस इन मामलों में से किसी भी मामले में अपराधियों को बेनकाब नहीं कर सकी है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button