बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के बौंसी प्रखंड क्षेत्र में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सनसनी व्याप्त है। सनसनी इस बात को लेकर है कि प्रवासी श्रमिकों के जिले में आगमन का सिलसिला थमने के बाद नए कोविड-19 पॉजिटिव केस के सामने आने का जो चेन स्टार्ट हुआ है उनमें से ज्यादातर मामले हाई रिस्क क्लोज कांटेक्ट के हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले बांका जिले के बौंसी प्रखंड में सामने आए हैं। हालांकि इन तीनों नए मामलों की पुष्टि बुधवार को ही देर शाम हुई थी। इनमें 18 वर्ष के एक नवयुवक के साथ-साथ 37 एवं 38 वर्ष की दो महिलाएं शामिल हैं।
इन 3 नए मामलों के साथ जिले में आधिकारिक रूप से घोषित कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 255 हो चुकी है। हालांकि इनमें वे मामले शामिल नहीं हैं जो बांका सदर अस्पताल में लगी ट्रूनेट (TrueNat) मशीन से की गई सैंपल जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। बांका जिले में अब तक करीब 240 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।