बांका लाइव ब्यूरो : कोरोना अटैक को लेकर बांका जिले की सांस्कृतिक नगरी बौंसी एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस कस्बे के एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो जाने की खबर है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है। मृत व्यक्ति की उम्र करीब 65 वर्ष के आसपास बताई गई है। इस सूत्र के मुताबिक बुधवार को ही उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
जानकारी के अनुसार जिस शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने की बात सामने आई है, वह एक रिटायर्ड सैनिक थे। उनका निवास स्थान बौंसी रेफरल अस्पताल के ही समीप है। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व से उनकी तबीयत खराब थी। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बताई गई है।
इस संबंध में बौंसी रेफरल अस्पताल के हेल्थ मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि इस व्यक्ति की मौत बुधवार की शाम ही हो गयी। उनकी कोरोना रिपोर्ट कल ही पॉजिटिव आई थी। उन्होंने तीन-चार दिन पूर्व भागलपुर में एक प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट के लिए अपना सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई। उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव बताई गई है। बुधवार को उनकी तबीयत कुछ बिगड़ गई थी। ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था। वह अपने घर पर ही रहकर इलाज करा रहे थे। अंततः उनकी मौत हो गई।
बांका जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली यह नवीनतम मौत है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी बांका जिले में 5 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। बांका जिले में कोरोना से पहली मौत बांका शहर में हुई, जहां की एक महिला संक्रमण रिपोर्ट आने के बाद लकड़ीकोला स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी। उसके बाद अमरपुर थाना में पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक एवं उनकी पत्नी की भी मौत कोरोना से हो चुकी है। बांका जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा आधे दर्जन तक पहुंच चुका है।