बौंसी (बांका) : बांका जिले की सड़कों पर आज फिर रफ्तार का कहर बरपा। एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन घायल हो गए। घायलों में 5 बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां कईयों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

यह हादसा मंगलवार को सबेरे भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़रो मोड़ के समीप एक ऑटो पलटने से हुआ। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बौंसी प्रखंड के रतनसार गांव से एक परिवार के सभी सदस्य ऑटो पर सवार होकर मंदार स्थित पापहरणी स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान कुड़रो मोड़ पर ऑटो के सामने एक बकरी आ गई जिसे बचाने के प्रयास में ऑटो झटके से पलट गई।
इस हादसे में रतनसार गांव निवासी मंगल किस्कु के 30 वर्षीय पुत्र बड़कू किस्कु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में 5 बच्चों समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। ऑटो पर कम जगह होने के बावजूद इस पर परिवार के लोग खचाखच बैठे थे। सभी घायलों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।