बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के एक चर्चित युवा नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजरपट्टा गांव निवासी नेपाली यादव नामक इस नक्सली ने पुलिस के समक्ष संकल्प लिया कि अब वह समाज की मुख्यधारा के साथ जिएगा।

ज्ञात हो कि नक्सली नेपाली यादव की पुलिस को अर्से से तलाश थी। कटोरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मदन कुमार आनंद के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में हुए एक बड़े नक्सली हमले में संलिप्तता के सिलसिले में पुलिस को उसकी तलाश थी। इस हमले में नक्सलियों ने रात के अंधेरे में एक बस को फूंक डाला था।
एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के मुताबिक नेपाल यादव इस मामले का अभियुक्त था। वह फरार चल रहा था। कटोरिया में एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए नक्सली नेपाली यादव ने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए राह भटक गया था। उसे आत्मबोध हुआ है। अब वह समाज की मुख्यधारा के साथ जीना चाहता है।
आत्मसमर्पण के बाद एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने नक्सली नेपाली यादव को भरोसा दिलाया कि समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बराबरी से जीने का हक उसे मिलेगा। न्यायालय में लंबित मामले से जुड़ी न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस प्रशासन उसके पुनर्वास का पूरा बंदोबस्त करेगा। नेपाली यादव ने इस अवसर पर पुलिस में पूरा भरोसा और विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उसे आज अपने निर्णय पर सुकून महसूस हो रहा है।