बांका लाइव ब्यूरो : कोरोना संकट के बीच बांका जिले में अपराधियों ने भी अब अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एक ओर जहां आम आवाम से लेकर प्रशासनिक महकमा तक वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में लगा है, वहीं दूसरी ओर अपराधी तत्व अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे।
![](https://bankalive.net/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200520-WA0026-1024x485.jpg)
अपराधियों की एक बड़ी करतूत आज शाम बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराकोला पहाड़ी के समीप सामने आई जहां उन्होंने दो व्यवसायियों से पिस्तौल की नोंक पर लूटपाट की। अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर व्यवसायियों को गोली मार दी।
बताया गया कि जमदाहा निवासी दो व्यवसायी सज्जन साह एवं सीताराम मंडल बुधवार की शाम समीप के एक हाट से कारोबार कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब वे सिमराकोला पहाड़ी के निकट से होकर गुजर रहे थे, तभी पहले से वहां घात लगाकर मौजूद बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से उन्हें रोका।
अपराधियों के मंसूबे को भापकर दोनों व्यवसायी भाग निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन अपराधियों ने पकड़ कर उनके साथ लूटपाट की। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। एक गोली मिठाई व्यवसायी सज्जन साह के सीने में लगी और वह मौके पर की ढेर हो गए। मछली व्यवसायी सीताराम मंडल की बांह में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना की सूचना मिलने पर कटोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो चुके थे। पुलिस के अनुसार मृत व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी मछली व्यवसायी सीताराम मंडल को भी बांका अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है।