बांका लाइव ब्यूरो : विवाहिता से प्रेम करना बीए के एक छात्र के लिए मौत का कारण बन गया। इस प्रेम प्रसंग से विवाहिता के घरवाले इस कदर आजिज़ थे कि पहले तो छात्र को अगवा किया और फिर चाकू से गोद गोद कर उसे मार डाला। मृत छात्र की लाश शुक्रवार को सबेरे गांव के समीप ही धान के खेत से बरामद किया गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उक्त विवाहिता समेत उसके परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर है।
घटना बिहार के बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव निवासी BA पार्ट 2 का छात्र ललन साह गुरुवार को परीक्षा देने बांका के सर्वोदय नगर कॉलेज आया था, जहां से लौटने के दौरान आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया और अपने घर ले गए। छात्र ललन साह के परिवार वालों का आरोप है कि आरोपियों ने अपने घर में ही चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।
बताया गया कि हत्या के बाद आरोपियों ने छात्र ललन साह की लाश को गांव से बाहर नवटोलिया बहियार में फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग जब अपनी खेत-पथार देखने बहियार गए तो उन्होंने वहां ललन साह की लाश पड़ी देखी। इस बात की खबर देखते ही देखते पूरे मैनमा गांव एवं आसपास के इलाके में फैल गई। पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद अमरपुर के अलावा शंभूगंज एवं फुल्लीडुमर थाना से आए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अमरपुर थाना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लिया।
बताया गया कि ललन साह का अपने ही गांव मैनमा की एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला को दो संतान भी होने की बात कही गई है। दोनों के बीच इस नाजायज रिश्ते की चर्चा गांव में थी और यह बात महिला के परिवार वालों को नागवार गुजर रही थी। मृतक ललन साह के परिवारवालों के मुताबिक उन्होंने ही बांका के समुखिया मोड़ स्थित सर्वोदय नगर कॉलेज से परीक्षा देकर लौटते वक़्त उसे अगवा किया और अपने घर लाकर चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के बयान के आधार पर उक्त महिला सहित उसके देवर एवं सास को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।