बांका लाइव ब्यूरो : एक शादी समारोह में पहुंचे मुख्य बावर्ची की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। जबकि उसके दो सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र में टेकनी गांव के समीप भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर हुई। हादसे में घायल बावर्ची के दोनों सहयोगियों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को तड़के करीब 4:00 बजे के आसपास हुआ। बताया गया कि टेकनी गांव के राजू पासवान के यहां आयोजित शादी समारोह में मुख्य बावर्ची के तौर पर पहुंचे 45 वर्षीय पिंटू कुमार एवं उसके दो सहयोगी अवधेश यादव तथा छोटू पासवान शुक्रवार को तड़के अपना काम निपटा लेने के बाद नित्य क्रिया के लिए गांव के समीप ही धोबिया पोखर की ओर गए थे।
जब वे तीनों भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग को क्रॉस कर रहे थे, तभी ढाकामोड़ की ओर से भागलपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में मुख्य बावर्ची पिंटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसके साथी अवधेश यादव एवं छोटू पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक पिंटू कुमार भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव का रहने वाला था। इधर हादसे में घायल अवधेश यादव भी सैनो (जगदीशपुर) गांव का ही रहने वाला है जबकि छोटू पासवान रजौन एवं जगदीशपुर की सीमा पर स्थित रजौन थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव का रहने वाला है।