झारखंडदुर्घटनादेवघरबांकाबौंसी

BANKA : शादी समारोह में जा रहे व्यवसायी के पुत्र और पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पत्नी भी गंभीर

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : शनिवार को बांका जिले के अमन-चैन पर काल की वक्र दृष्टि रही। इस दिन दो विभिन्न सड़क हादसों में जिले के 3 युवाओं की बलि चढ़ गई। एक हादसे में तो दो सगे भाई बहन काल के गाल में समा गए। हादसों में दो गंभीर रूप से घायल भी हुए। शनिवार को एक बार फिर से बांका जिले की सड़कें रक्तरंजित हो गईं।

बांका जिला अंतर्गत बौंसी बाजार के एक इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाई सुनील चौधरी के युवा पुत्र और पुत्री की एक भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार की दोपहर बाद जिले की सीमा से लगे देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा गांव के पास मुख्य मार्ग पर हुई। दोनों भाई बहन अपनी मां के साथ एक स्कूटी पर सवार होकर एक शादी समारोह में भाग लेने देवघर जा रहे थे।

घटना के बारे में बताया गया कि बौंसी बाजार के व्यवसायी सुनील चौधरी के पुत्र 22 वर्षीय नीरज चौधरी, अपनी बहन 20 वर्षीय निशु चौधरी एवं मां रेखा देवी एक स्कूटी पर सवार होकर अपनी बुआ के बेटे की शादी समारोह में भाग लेने देवघर जा रहे थे। जब वे देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के पास बुढ़वाकुरा के समीप से होकर मुख्य मार्ग पर गुजर रहे थे, तभी पीछे से कोई तेज रफ्तार पिकअप वैन उनकी बाइक को कुचलते हुए आगे निकल गई।

इस हादसे में नीरज चौधरी एवं निशु चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल रेखा देवी को फौरन इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है। रेखा देवी को परिवार के लोग दुर्गापुर ले गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद देवघर स्थित रिश्तेदार और बौंसी से परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे।

ज्ञात हो कि सुनील चौधरी बौंसी स्थित थाना कॉलोनी के रहने वाले हैं और हटिया के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। उन्हें दो पुत्र एवं एक पुत्री थी। एक पुत्र और एक पुत्री की मौत हो जाने के बाद उन्हें अब सिर्फ एक पुत्र बचा है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक हादसे में मृत नीरज चौधरी एवं निशु चौधरी के शव को अंत्य परीक्षण के लिए देवघर ले जाया गया है। घटना को लेकर बौंसी बाजार के लोग भी स्तब्ध हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button