बांका लाइव न्यूज़ : बिहार के बांका जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं तो बड़ी संख्या में लोग घायल होकर अपंगता के भी शिकार हो रहे हैं। ताजा सड़क हादसों में जहां एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं अलग-अलग दुर्घटनाओं में 8 लोग घायल हो गए। इनमें से छः को गंभीर हालत में भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार बांका- कटोरिया मुख्य मार्ग पर आरपत्थर के निकट एक अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मालबथान गांव निवासी संदीप बेसरा की उम्र करीब 26 वर्ष थी जो इस हादसे के पूर्व अपने भाई को करझौंसा पहुंचा कर वापस लौट रहा था। वापसी के दौरान आरपत्थर मोड़ के निकट वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इधर अमरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा चमेलीचक गांव निवासी रुपेश दास एवं राजकुमार दासको उस वक्त एक तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया, जब वे अपने ही घर के सामने बैठे थे। एक अन्य घटना में अमरपुर- पवई मुख्य मार्ग पर बादशाहगंज के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तेलिया गांव निवासी गुड्डू चौधरी घायल हो गए।
जबकि रजौन थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोग घायल हुए। पुनसिया इंग्लिशमोड़ मार्ग पर अजीतनगर पहाड़ के समीप दो ऑटो की आमने सामने टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में शामिल एक महिला नीलम देवी, ग्राम असियाचक (सुल्तानगंज) अपने भाई को राखी बांधने बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर गांव जा रही थी। उधर रजौन- ढाकामोड़ मार्ग पर बनगांव पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर में चंदन कुमार नामक एक युवक घायल हो गया।