बांका लाइव न्यूज़ : जिले में सर्पदंश से फिर एक महिला की मौत हो गई। बताया गया कि सर्पदंश के बाद इलाज की जगह महिला के परिवार वालों ने झाड़-फूंक का सहारा लिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना बांका जिला अंतर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के वीरगांव की है।
जानकारी के अनुसार वीरगांव के मुकेश यादव की 30 वर्षीय पत्नी ममता देवी सुबह सबेरे अपने घर से निकल कर गली से होकर कहीं जा रही थी। इसी दौरान एक विषधर सांप ने उसे डंस लिया। सर्पदंश के बाद घरवाले उसे झाड़-फूंक के लिए केड़िया गांव लेकर गए, जहां झाड़-फूंक के दौरान ही महिला की मौत हो गई।
बरसात के महीने में बांका जिले में सर्पदंश से होने वाली मौतों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इस वर्ष भी चालू बरसाती मौसम में पिछले डेढ़ माह के दौरान जिले में सर्पदंश से आधे दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
सर्पदंश के ज्यादातर मामलों में लोग इलाज की बजाए झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं और माना जाता है कि उनकी मौतों का कारण अक्सर झाड़-फूंक और अंधविश्वास ही बनता है। कई डॉक्टर भी इस बात की पुष्टि करते हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सर्पदंश की स्थिति में यदि थोड़ी समझदारी से काम लिया जाय और झाड़-फूंक की बजाय पीड़ित का समुचित इलाज कराया जाए, तो कई बार उन्हें बचाया जा सकता है।