अपराधबांका

BANKA : स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में लायी जा रही शराब जप्त, दो गिरफ्तार

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव संवाददाता : शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग एवं पुलिस को बांका जिले में आज एक बड़ी सफलता मिली। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में आज जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर- दुमका हाईवे पर सुखानिया पुल (हड्डी गोदाम) के पास एक स्कॉर्पियो से विदेशी शराब इंपीरियल ब्लू व्हिस्की की 19 पेटियां जप्त की गई। उत्पाद विभाग एवं पुलिस ने उस स्कॉर्पियो को भी जप्त कर लिया जिस पर झारखंड से यह शराब लाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान स्कॉर्पियो चालक सह मालिक विक्रम यादव एवं सहयोगी टिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्पाद विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी झारखंड अंतर्गत गिरिडीह जिला के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि देवघर में किसी वीरेंद्र यादव द्वारा बाइक से दो-दो पेटी करके शराब उनकी स्कॉर्पियो तक पहुंचाई गई थी। उन्हें यह शराब बॉर्डर पार करा कर आगे दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर भरकर देने की जिम्मेदारी थी। इस कारोबार का मुख्य सरगना वीरेंद्र यादव है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाहन को जप्त करते हुए वीरेंद्र यादव पर भी केस दर्ज किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि आज गुप्त सूचना पर जब पुलिस के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने जब छापामारी के लिए घात लगाया तो झारखंड की ओर से स्कॉर्पियो पर शराब लेकर आ रहे चालक सह मालिक विक्रम यादव ने उन्हें देखकर गाड़ी गाड़ी मोड़ते हुए भागने की कोशिश की। लेकिन छापामारी दल की दूसरी टीम को सामने पाकर उसे गाड़ी रोकनी पड़ी। इसी दौरान सहयोगी टिंकू यादव पास की बस्ती नयाटोला की ओर भागने लगा जिसे उत्पाद विभाग के सिपाहियों ने खदेड़ते हुए पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि जप्त पेटियों में से प्रत्येक में 375 मिलीलीटर साइज की 24-24 बोतलें थीं और इस तरह कुल 456 बोतल शराब आज की कार्रवाई में जप्त की गईं। उन्होंने कहा कि सहयोगी टिंकू यादव को भागते हुए देख उसे बच्चा चोर समझकर ग्रामीण जुट गए। लेकिन बौंसी थाना अध्यक्ष ने स्वयं नयाटोला पहुंचकर इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने में सक्रिय सहयोग किया और उसे गिरफ्तार किया गया। छापामार दस्ते में उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल और सहायक अवर निरीक्षक सौरभ कुमार के अलावा सिपाही सकलदीप कुमार, विश्वजीत, उपेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार, सुभाष शर्मा एवं सैप के जवान शामिल थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button