बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। हथियारबंद अपराधियों के एक गिरोह ने गुरुवार की शाम एक बार फिर से तांडव मचाते हुए एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर उनसे 2.80 लाख रुपए लूट लिए। घटना बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के ऊपर कैरी गांव निवासी राजीव रंजन मिश्र (पिता अतुल प्रसाद मिश्र) भारतीय स्टेट बैंक की बौंसी शाखा के अधीन सीएसपी का संचालन करते हैं। अपने सीएसपी के लेनदेन के लिए गुरुवार को उन्होंने एसबीआई की बौंसी शाखा से 2.80 लाख रुपए निकाले थे।
रुपए लेकर वह अपने गांव वापस लौट रहे थे। गुरुवार की शाम जब वह अपने गांव पहुंचने के करीब एक सौ मीटर के आसपास की दूरी पर स्थित पुल से होकर गुजर रहे थे, तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे कुछ हथियारबंद अपराधियों ने उन पर धावा बोला और उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया।
सीएसपी संचालक राजीव रंजन मिश्र ने अपराधियों का विरोध किया और अपने रुपये बचाने की कोशिश की। इसी दौरान अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। गोली की आवाज गांव तक पहुंची तो गांव से लोग उस ओर दौड़े जहां राजीव रंजन मिश्र लहूलुहान गिरे पड़े थे।
घर वालों ने गांव वालों की सहायता से राजीव को इलाज के लिए बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। राजीव रंजन मिश्र को बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया है।
बौंसी क्षेत्र में सीएसपी संचालकों से लूटपाट की यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों के भीतर क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ लुटेरे अपराधियों की गिरेबां तक नहीं पहुंच पाए हैं। वैसे बांका जिले में ही सीएसपी संचालक अपराधियों के निशाने पर हैं। जिले के अमरपुर, रजौन, बाराहाट एवं शंभूगंज आदि थाना क्षेत्रों में भी लगातार सीएसपी संचालकों के साथ लूटपाट की घटनाएं होती रही हैं।