बांका लाइव ब्यूरो : बांका में 11 नए पॉजिटिव केस के साथ पिछले 4 दिनों के भीतर कोरोना के 19 मामले सामने आए हैं। इनमें अनेक मामले बांका शहरी क्षेत्र के हैं जिससे यहां हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर शहरी क्षेत्र के लोग बुरी तरह सशंकित हैं। हालांकि फिर भी लोग एहतियात के नाम पर लापरवाही बरत रहे हैं।
बांका में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। इससे पहले सोमवार को भी यहां कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए थे। जबकि 5 जुलाई को बांका में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले दर्ज किए गए थे। 4 जुलाई को भी बांका में कोरोना संक्रमण के 2 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 4 एवं 5 जुलाई को बांका में मिले कोरोना संक्रमण के आधे दर्जन मामले बांका नगर क्षेत्र के थे। हाई रिस्क क्लोज कांटेक्ट के एक मामले में शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित बस स्टैंड से लेकर पेट्रोल पंप तक के इलाके के ढाई दर्जन संदिग्ध लोगों के सैंपल कोविड-19 टेस्ट हेतु लिए गए थे।
दरअसल आइटीबीपी का एक जवान छुट्टी पर घर आया जिसकी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आई। उस शख्स के क्लोज कांटेक्ट वाले लोगों की ट्रेसिंग की गई और उनकी जांच कराई गई। जांच में कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि कई लोग जांच में नेगेटिव पाए गए हैं।
इस बीच बांका जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को 11 नए पॉजिटिव मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 274 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से ज्यादातर स्वस्थ होकर हालांकि घर लौट चुके हैं। बाकी संक्रमण के एक्टिव मामले आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमण की लगातार पॉजिटिव आ रही रिपोर्ट की वजह से आइसोलेशन सेंटर में एक्टिव मामले लगातार कायम हैं।