बांका लाइव ब्यूरो / अमरपुर : बिहार का बांका जिला हादसों का जिला बनता जा रहा है। यहां नित नए हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई बार लोगों की जान जा रही है तो कई बार ईश्वर उनकी रक्षा कर रहे हैं। लेकिन हादसे लगातार हो रहे हैं। जिले में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सर्वाधिक हादसे सड़कों, पुलों और डायवर्सन पर हो रहे हैं।
बांका जिले के अनेक मार्गों पर इन दिनों यातायात डायवर्सन के भरोसे हैं। कई डायवर्सन जानलेवा बने हुए हैं तो कुछ डायवर्सन से हो कर यातायात बंद कर देना पड़ा है। जो डायवर्सन चालू हैं, उनमें कई जानलेवा बने हुए हैं। लगातार हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। हादसों का सबब बन रहे हैं।
ऐसा ही एक डायवर्सन बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिशमोड़- पुनसिया वाया जेठौर मार्ग पर मादाचक के समीप है, जहां पुल निर्माण चल रहे होने की वजह से एक डायवर्सन से होकर यातायात जारी है। इस डायवर्सन की स्थिति इतनी खतरनाक है कि इससे होकर वाहनों को चलाना हादसे को खुद से अंगीकार करने के बराबर है। इस डायवर्सन पर लगातार हादसे हो रहे हैं।
अभी तीन दिन पूर्व इसी डायवर्सन के खतरनाक मोड़ पर चूक जाने की वजह से एक कार नीचे पानी से लबालब भरी गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें चालक सहित दो व्यक्तियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी। इसी डायवर्सन में और उसी पानी से लबालब भरे खाई में गुरुवार को सबेरे एक पिक-अप वैन पलट कर डूब गयी। इस हादसे में क्या क्षति हुई है, इसका पूरा विवरण अब तक नहीं मिल पाया है।
बताया गया कि यह पिक-अप वैन इंग्लिशमोड़ से जेठौर होते हुए पुनसिया की ओर जा रही थी। रास्ते में डायवर्सन पर चालक का संतुलन खो गया और वह डायवर्सन के किनारे पानी से लबालब भरी खाई में गिर गई। इस डायवर्सन पर पिछले 3 माह के दौरान करीब दर्जनभर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। डायवर्सन की स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है। इसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है। इस होकर वाहन चलाने वाले अपनी जोखिम पर वाहन लेकर आना-जाना करने के लिए विवश हैं।