बांका लाइव डेस्क : बांका जिले के अमरपुर थाना पर एक बड़ी कार्रवाई की गाज गिरी है। जिला पुलिस कप्तान ने इस थाना की समीक्षा के बाद थानाध्यक्ष एवं थाना लेखक को सस्पेंड कर दिया है। जबकि इसी थाना के एक अन्य सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन को लाइन हाजिर होने का आदेश दिया गया है। जिला पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई से थाना स्तरीय पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
ज्ञात हो कि अभी सिर्फ दो दिन पूर्व ही बांका जिले के चार थानाध्यक्ष इधर से उधर कर दिए गए थे। हालांकि इनमें से एक शंभूगंज के थानाध्यक्ष का तबादला गया जिले में हो जाने की वजह से वहां नए थानाध्यक्ष की पदस्थापना की जरूरत थी, सो वहां नए थानाध्यक्ष बहाल किए गए। बाकी के तीन अन्य थानों में थानाध्यक्षों की अदला बदली से जिले के पुलिस महकमे में एक नया माहौल कायम हुआ। इसकी वजह यह भी रही कि इनमें से दो-एक थानेदार वर्षों से अपने पद पर काबिज थे, जिस कारण उन थानों में पुलिसिंग पर शिथिलता का ग्रहण लग रहा था।
इस बड़ी फेरबदल के बाद दूसरे ही दिन अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय एवं थाना लेखक राजेश कुमार के निलंबन तथा इसी थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन को लाइन हाजिर करने संबंधी एसपी अरविंद कुमार राय के आदेश से जिले के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि कर्तव्यहीनता, मनमानेपन एवं पब्लिक से दुर्व्यवहार की बात सामने आने के बाद अमरपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय को सस्पेंड किया गया है। तकरीबन इसी तरह के आरोप थाना लेखक राजेश कुमार पर भी रहे थे। कर्तव्यहीनता के ही आरोप में सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन को लाइन हाजिर होने का आदेश दिया गया है।