
बांका लाइव ब्यूरो : पुलिस, प्रशासन एवं खनन विभाग ने गुरुवार को अलस्सुबह बालू माफियाओं के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की। इस प्रशासनिक कार्रवाई से बालू माफियाओं में भगदड़ मच गई। खुद को बचाने के लिए वे अपने ठिकानों से फरार हो गए। यह कार्रवाई बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर, शीतलपुर एवं दुर्गापुर आदि गांव में की गई। यह इलाका बालू के अवैध कारोबार के लिए जाना जाता है।
माइनिंग इंस्पेक्टर व सुरक्षा बल पर किया था हमला
ज्ञात हो कि इसी क्षेत्र के मिर्जापुर में बुधवार को बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे बांका के माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार एवं उनके साथ गए सुरक्षा दस्ते पर बालू माफियाओं ने हमला कर उनके साथ मारपीट की थी। इस हमले में होमगार्ड के एक जवान चोटिल भी हो गए थे। हमलावर बालू माफियाओं ने माइनिंग इंस्पेक्टर का वाहन भी तोड़फोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। बालू माफियाओं ने स्थिति इतनी भयावह कर दी थी कि कार्रवाई करने गए अधिकारी और सुरक्षा बल को किसी तरह अपनी जान बचाकर निकलना पड़ा।
16 नामजद व 20 अज्ञात पर दर्ज हुई है प्राथमिकी
इस मामले में खान निरीक्षक अवधेश कुमार ने बाराहाट थाना में उन पर हमला करने वाले 16 नामजद एवं 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्रकरण के बाद गुरुवार को सबेरे पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग ने पूरे लाव लश्कर और तैयारियों के साथ बालू माफियाओं के खिलाफ धावा बोला। अनुमंडल दंडाधिकारी मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में बाराहाट सहित आधे दर्जन थानों की पुलिस इस अभियान में शामिल रही। खनन विभाग के पदाधिकारी भी अभियान में शामिल थे।
प्रशासनिक कार्रवाई से मची बालू माफियाओं में भगदड़
प्रशासन के अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों ने मिर्जापुर, शीतलपुर एवं दुर्गापुर आदि गांव से बालू के अवैध परिवहन में शामिल माफिया एवं पासर गिरोह के सदस्यों की सघन तलाशी की। प्रशासन की इस एकाएक कार्रवाई से बालू माफियाओं में भगदड़ मच गई। वे अपने वाहन एवं ट्रैक्टर आदि छोड़कर भाग खड़े हुए। इस दौरान प्रशासन की टीम ने 10 ट्रैक्टर एवं चार बाइक जप्त कर लिया। खबरों के मुताबिक बालू के अवैध कारोबार से जुड़े एक शख्स को भी इस दौरान गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है