बिहार के बांका जिले में प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें भारी शिद्दत के बाद ही सही, प्रेमी जोड़े को विवाह की मंजिल मिल गई है। दरअसल 3 वर्षों से प्रेम में पड़े इस प्रेमी युगल की भागने के प्रयास में पकड़े जाने के बाद गांव पंचायत की पहल पर घर वालों की रजामंदी से गांव के ही हनुमान मंदिर में शादी करा दी गई। प्रेम से लेकर शादी तक के इस मामले की चर्चा इन दिनों इलाके में खूब है।
बांका लाइव न्यूज़ : बांका जिला अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र के कुंभराडीह (नोनिया) गांव का यह मामला है जहां के एक 18 वर्षीय युवक अजीत का गांव की एक लड़की से पिछले 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। बताया गया कि लड़की अभी नाबालिग है। फलस्वरुप उसके घर वाले इस शादी को लेकर रजामंद नहीं थे।
इस स्थिति से निपटने के लिए दोनों ने घर से निकल भागने का निर्णय लिया और इसके लिए तैयारी भी की। इसी तैयारी के साथ शनिवार की शाम अजीत अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से लड़की के घर के पास पहुंच गया। लड़की पहले से तैयार थी और अपने प्रेमी के साथ निकल भागने के लिए उसके पास पहुंच गई। लड़की अभी बाइक पर बैठी ही थी कि उसके चाचा की नजर उन पर पड़ गई।
फिर क्या था, अजीत के साथ गए उसके दोस्त यह स्थिति देख भाग खड़े हो गए। लेकिन अजीत और उसकी प्रेमिका वहीं रहे। लड़की के चाचा ने अजीत को पकड़ लिया। फिर तो इस मामले को लेकर बवाल होने लगा। मामले में देर रात तक गांव में पंचायती भी होती रही। आखिरकार सब का निर्णय हुआ कि दोनों की शादी करा दी जाए। घर वालों ने भी अंततः इसके लिए अपनी रजामंदी दे दी। लिहाजा गांव के ही हनुमान मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। इस मामले में आनंदपुर पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। जहां तक लड़की के नाबालिग होने का प्रश्न है, तो यदि इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी।