बांका लाइव ब्यूरो : बस दो दिन और… फिर बांकावासियों को कम से कम तत्काल तो संकट से मुक्ति मिल जाएगी। हालांकि कहा नहीं जा सकता, यह स्थिति कितने दिनों तक कायम रहेगी! लेकिन अगर मौसम की मेहरबानी रही और चांदन मैया की कृपा, तो अगले कुछ दिनों तक डायवर्सन भी काम करता रहेगा। फिलहाल डायवर्सन के जीर्णोद्धार का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
पुल निर्माण निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में डायवर्सन को ओके कर दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल चल रही मरम्मत के दौर में भी लोग डायवर्सन से होकर आने जाने से बाज नहीं आ रहे। इस डायवर्सन की मरम्मत में लगी एजेंसी के लोगों का कहना है कि इससे मरम्मत का काम प्रभावित हो रहा है। फिर भी काम को रोका नहीं जा रहा और जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा।
वैसे उम्मीद व्यक्त की जा रही थी कि डायवर्सन के बह जाने के अगले ही 2 दिनों में मरम्मत कर इसे चालू कर दिया जाएगा। लेकिन चांदन नदी में तेज बहाव जारी रहने की वजह से मरम्मत के काम में बाधा उत्पन्न होती चली गई। ऐसा पुल निर्माण निगम के अधिकारियों एवं स्थानीय ठेका एजेंसी के लोगों का कहना है। ज्ञात हो कि पिछले दो-तीन दिनों से चांदन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से 2 दिन पूर्व जहां चांदन डैम 2 फीट तक स्पील कर रहा था, वहीं अब भी एक से डेढ़ फीट तक पानी स्पील करने का सिलसिला जारी है।
इससे नदी में तेज बहाव जारी है। मरम्मत के दौर में कई बार ऐसा भी हुआ है कि जहां ह्यूम पाइप की जगह सिर्फ बांधा गया है, तेज बहाव की वजह से वहां कटाव शुरू हो गया। ऐसे में उस जगह पर जेसीबी से मिट्टी हटाकर नए सिरे से ह्यूम पाइप दिया जा रहा है। अभियंताओं के अनुसार डायवर्सन की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है। लेकिन इस पर दलदल जैसी स्थिति बनी हुई है। डायवर्सन के बेस पर जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था के बाद इस पर मटेरियल डाला जा सकता है। जिन्हें कॉम्पैक्ट करने के बाद इस पर आवागमन चालू हो सकता है।
इस बीच जानकारी के मुताबिक डायवर्सन की मांग को देखते हुए 10 और ह्यूम पाइप मंगाए गए जिन्हें इसमें लगाया जा रहा है। पहले भी 20 ह्यूम पाइप मंगाए गए थे जिन्हें इस्तेमाल किया जा चुका है। इधर पिछले चार-पांच दिनों से कुछ लोग इस होकर बाइक भी लाने एवं ले जाने लगे हैं। पैदल भी लोग इस होकर चलने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी बाइक लेकर या पैदल चलने में भी दलदल बन चुकी डायवर्सन पर लोगों को परेशानी ही हो रही है। फिर भी लोग मान नहीं रहे। इस आवाजाही को रोकने के लिए डायवर्सन के दोनों ओर अपील का बोर्ड भी लगाया गया है। लेकिन इसका बहुत असर होता नहीं दिख रहा।