अपराधबांकारजौन

BANKA, BIHAR : बांका में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, ट्रक सहित 142 पेटी विदेशी शराब ज़ब्त, दो गिरफ्तार

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके लिए कड़े कानून भी बनाए गए हैं। लेकिन उत्पाद विभाग एवं पुलिस की तमाम चौकसी एवं कोशिशों के बावजूद यहां शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। बल्कि इसमें लगातार इजाफा ही होता चला जा रहा है। इधर बिहार में पंचायत चुनाव की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चुनाव को लेकर भी शराब तस्करी का दौर इधर कुछ ज्यादा ही बढ़ा है।

हाल यह है कि बांका जिले में सिर्फ पिछले 24 घंटे के दौरान ही तकरीबन एक करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी शराब पकड़ी गई है। यह शराब झारखंड से बिहार के विभिन्न हिस्सों में ले जाई जा रही थी। मंगलवार को जहां उत्पाद विभाग की बांका टीम ने भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुधाम मोड़ पर करीब 65 लाख रुपये मूल्य के 620 पेटी फॉरेन लीकर बरामद किए, वहीं भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर ही रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत नरीपा मोड़ के समीप से उत्पाद विभाग के पटना एसटीएफ ने एक ट्रक से 142 पेटी विदेशी शराब बरामद कर सनसनी मचा दी।

इसके अलावा भी जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटे के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बरामदगी बांका जिले में की है। नवीनतम मामले में बताया गया कि पटना से यहां पहुंचे उत्पाद विभाग के एसटीएफ ने रजौन पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए नरीपा मोड़ के पास एक ट्रक को रोककर इस पर लदे 142 पेटी शराब बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक इस ट्रक से बरामद शराब झारखंड के बगोदर से लायी गई थी जिसे वैशाली जिले के हाजीपुर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि शराब की यह खेप ट्रक पर बेहद शातिराना अंदाज में छिपाकर हाजीपुर ले जाई जा रही थी। शराब की पेटियों को नीचे रखकर ऊपर पत्थर की कंक्रीट बिछा दी गई थी ताकि किसी को शराब ट्रांसपोर्टेशन की भनक भी नहीं लग सके। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के पटना एसटीएफ ने रजौन पुलिस के सहयोग से इसे बरामद कर लिया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। इस सिलसिले में ट्रक के साथ मौजूद शराब ले जाने वाले दो शख्स लखन बाबू साह एवं शिशिर कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार लखन बाबू साह तीनमुहान मधुबनी थाना सारघाट एवं शिशिर कुमार चौधरी बड़ी बिहटा थाना चोरौत सीतामढ़ी का रहने वाला है। उनसे पूछताछ की जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button