बिहार के बांका में उत्पाद विभाग को आज एक और बड़ी सफलता मिली है। 4 दिनों के भीतर शनिवार को दूसरी बार बांका जिले में एक बड़ी कार्रवाई में उत्पाद विभाग के छापामार दस्ते ने 30 लाख रूपए मूल्य की विदेशी शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है। विभागीय छापामार दस्ते ने एक ट्रक पर लदी शराब की 400 पेटियां जप्त की हैं जिनकी कीमत करीब 30 लाख रूपए आंकी गई है।
बांका लाइव डेस्क : बांका उत्पाद विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे भागलपुर- दुमका हाईवे पर बांका जिले के श्यामबाजार स्थित डांड़ेमोड़ के समीप उत्पाद विभाग के एक छापामार दस्ते ने एक ट्रक से शराब की यह बड़ी खेप बरामद की। सूत्रों के अनुसार ट्रक हंसडीहा की ओर से भागलपुर की ओर जा रही थी जिसे रोक कर जब उत्पाद विभाग के अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी ली, तो उसमें सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी 400 पेटी शराब बरामद की गई।
उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक के मालिक सह चालक अभिषेक कुमार (ग्राम- लखनी, महिषी, जिला सहरसा) एवं सौरभ कुमार (सोहरिया पूर्वी, थाना- सौर बाजार, सहरसा) को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई दस्ते का नेतृत्व एक्साइज सब- इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने किया, जबकि दस्ते में एक्साइज कांस्टेबल दिलीप कुमार एवं विजय पंडित सहित सैप के जवान शामिल थे।
बांका के एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई में गिरफ्तार चालक अभिषेक कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे शराब की यह खेप भागलपुर के जीरो माइल स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचाकर पेट्रोल पंप के मैनेजर को जानकारी देने को कहा गया था। उसने बताया है कि इसके लिए जीरो माइल के ही किसी जितेंद्र सिंह द्वारा 80 हजार रुपए किराया तय किया गया था।
एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र के अनुसार ट्रक चालक अभिषेक कुमार ने जानकारी दी है कि झारखंड के बोकारो स्थित जेना मोड़ पर यह शराब ट्रक सहित उसे 13 अगस्त की शाम 5:00 बजे हैंड ओवर किया गया था। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक ट्रक से बरामद 400 पेटियों में से डेनिस व्हिस्की 750ml की 100, 375ml की 145 एवं 180ml की 150 पेटियां शामिल हैं। इनके अलावा सोलन व्हिस्की 375ml की 5 पेटियां भी ट्रक पर लोड थीं। इन पेटियों में शराब की कुल 12120 बोतल पैक थीं जिन की मात्रा 3546 लीटर होती है। बरामद शराब की बोतलों पर अंकित मूल्य के अनुसार इनकी कीमत 29 लाख 76 हजार रुपए आंकी गई है।