बांका लाइव न्यूज : बिहार में शराबबंदी की बांका जिले में ऐसी की तैसी हो रही है। इस जिले में शराब तस्करी एक सुनियोजित व्यवसाय का रूप ले चुकी है। इसे रोकने के लिए संबंधित विभागों का अभियान भी जारी है। लेकिन इन विभागों और उनके तंत्र के साथ शराब तस्कर ‘तू डाल डाल, मैं पात पात’ वाला खेल खेल रहे हैं। जिले में रोज बड़े पैमाने पर शराब लाई जा रही है और इसे यहां खपाया भी जा रहा है। अगर यह नहीं चल रहा तो शराब के नशे में धुत उत्पात मचाने वाले लोग यहां गिरफ्तार कैसे हो रहे!
बांका जिले की सड़कों से होकर गुजर कर राज्य के दूसरे हिस्सों में बड़े पैमाने पर पहुंचने वाली शराब की बात छोड़ भी दें तो सिर्फ बांका जिले में शराब की खपत कम नहीं। शराबबंदी के राज्य सरकार के निर्णय के बाद से इस जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा ज़ब्त और विनष्ट की गई शराब की विपुल मात्रा इस स्थिति को बयां करने के लिए काफी है। दरअसल इस जिले के चप्पे-चप्पे में चल रहा शराब का कारोबार बिहार में शराबबंदी के कानून को लगातार अंगूठा दिखा रहा है।
हद तो यह है कि जिला मुख्यालय शहर तक में शराब के अवैध कारोबार का जाल फैला हुआ है जिसकी बानगी समय-समय पर की गई उत्पाद विभाग और पुलिसिया कार्रवाई से सामने भी आ रही है। लेकिन यह थामने की बजाय लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। शराब तस्करों की हिमाकत का आलम देखिए कि अभी कुछ ही दिन पूर्व शहर के पुरानी बस स्टैंड और अलीगंज से एंटी लिकर टास्क फोर्स द्वारा शराब बरामदगी और पूर्व में कटोरिया रोड से बड़े पैमाने पर बरामद की गई शराब के बाद ताजा मामले में रविवार को यहां शराब की एक और बड़ी खेप बरामद की गई, जिसकी डिलीवरी जिला मुख्यालय शहर के गांधी चौक पर किसी शख्स को देनी थी।
लेकिन उत्पाद विभाग की नजर इन शराब तस्करों पर लग गई। गुप्त सूचना के आधार पर विभागीय कार्रवाई में एक पिकअप वैन पर देवघर से लाई जा रही 49 कार्टून विदेशी शराब रास्ते में ही बांका- कटोरिया रोड में सोहलिया के पास ज़ब्त कर ली गई। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र के मुताबिक पिकअप वैन की तलाशी के दौरान रॉयल स्टैग एवं इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के 750ml के 580 बोतल से भरे 49 कार्टून लदे थे। बरामद शराब की मात्रा 441 लीटर है।
एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि इस कार्रवाई में शराब को लेकर बांका आ रहे दो तस्करों कटोरिया थाना अंतर्गत ओझाबथान के संतोष कुमार यादव एवं बेलहर थाना अंतर्गत लुल्हा महकारा निवासी अरविंद कुमार यादव को शराब की इस खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। पिकअप वैन अरविंद कुमार यादव की है। पूछताछ में शराब तस्करों ने स्वीकार किया कि शराब की यह खेप देवघर से लाई जा रही थी, जिसे बांका शहर के गांधी चौक पर मोबाइल से कॉल करने वाले एक शख्स को डिलीवरी देनी थी। इस कार्रवाई का नेतृत्व एक्साइज इंस्पेक्टर अजय कुमार ने किया, जबकि सब इंस्पेक्टर मधुसूदन यादव ने भी इस कार्रवाई में उन्हें सहयोग किया।