बांका लाइव न्यूज़ : बेशक आज के दौर में मोबाइल फोन हर खासोआम के लिए एक जरूरत बनकर रह गए हैं। मोबाइल संचार की दुनिया की एक ऐसी बड़ी क्रांति है जिसने बहुत सारे काम आसान कर दिए हैं।
लेकिन इस क्रांति का एक नकारात्मक पहलू भी है और इस पहलू का सबसे ज्यादा असर कोमल मस्तिष्क मासूम बच्चों और किशोर वय की युवा पीढ़ी पर हो रहा है। कई बार मोबाइल के रास्ते नई पीढ़ी का यह वर्ग भटक भी रहा है। ऐसे मामलों को लेकर अनेक अभिभावक चिंतित और परेशान हैं।
मोबाइल के रास्ते बच्चों के भटकाव की वजह से परेशान अभिभावकों की एक ऐसी ही व्यथा कथा को रेखांकित करता मामला बिहार के बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है।
यहां मोबाइल के अनावश्यक इस्तेमाल से मां के मना करने पर नाराज पुत्री घर छोड़कर चुपचाप निकल गई। इस घटना से परेशान होकर स्वयं मां ने पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है।
बताया गया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी पुत्री मोबाइल के जरिए किसी लड़के से बात कर रही थी।
इस पर उसे डांट फटकार कर इस मामले की शिकायत उसके पिता से करने की बात कहने पर पुत्री बुरी तरह गुस्से में आ गई और उसने पटक कर मोबाइल तोड़ दिया। यही नहीं, इस वाकये के बाद पुत्री घर से लापता हो गई। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया। अमरपुर पुलिस के मुताबिक मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। छानबीन की जा रही है।