
बांका लाइव न्यूज़ : बिहार में शराबबंदी है। यानी इस राज्य में शराब खरीदने, बेचने, रखने और पीने पर पूरी तरह पाबंदी है। इसके खिलाफ राज्य सरकार ने कानून बना रखे हैं जिन्हें पालन करवाने को लेकर भी सरकार और सरकारी तंत्र ने बार-बार अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। लेकिन इस कारोबार से करोड़पति बनने का स्वाद ले चुके तस्कर हैं कि मानते ही नहीं। शराबबंदी के बावजूद झारखंड और बंगाल सहित देश के अनेक राज्यों से तस्करी के जरिए लगातार बड़े पैमाने पर शराब बिहार लाए जा रहे हैं। इस तथ्य की पुष्टि यहां बड़े पैमाने पर बरामद की जा रही तस्करी के शराब की खेप भी कर रही हैं।
तस्करी के इस कारोबार के लिए झारखंड की सीमा से लगे बांका जिले की सड़कों का इस्तेमाल खूब हो रहा है। लिहाजा बांका में शराबबंदी को लागू कराने के लिए जिम्मेदार विभागों की भी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। अपनी इन्हीं जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए बांका उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ जो अभियान चला रखा है, उसे जारी रखते हुए शनिवार को बांका उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। बांका जिले में उत्पाद विभाग की पिछले 2 माह के दौरान यह पांचवीं बड़ी सफलता है।

विभाग के एक छापामार दस्ते ने भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र से एक ट्रक पर लदी विदेशी शराब की तकरीबन ढाई सौ पेटियां ज़ब्त की हैं जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। बांका के एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई भागलपुर- दुमका हाईवे पर बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंडारीचक के समीप की गई।
एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि 10 चक्के वाली यह बड़ी ट्रक दुमका की ओर से आ रही थी, जिसकी गुप्त सूचना विभाग को मिली थी। मिली सूचना के वेरिफिकेशन के बाद विभागीय छापामार दस्ते ने एक्साइज सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में भंडारीचक के समीप कॉम्बैट किया। दस्ते में कॉन्स्टेबल विजय कुमार पंडित एवं दिलीप कुमार समेत अन्य शामिल थे।
इसी दौरान हंसडीहा की ओर से आती उक्त ट्रक को टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ट्रक ले को कर भागने की कोशिश करने लगा। विभागीय दस्ते ने उनका पीछा किया तो एक जगह ट्रक खड़ी कर चालक फरार हो गया। हालांकि उत्पाद विभाग के दस्ते ने खदेड़ कर ट्रक के उप चालक को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रक के गिरफ्तार उपचालक गुड़गांव हरियाणा निवासी मनजीत शेरावत से विभागीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि उप चालक इस संबंध में कुछ विशेष जानकारी देने में आनाकानी कर रहा है। लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में उससे जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश के इस ट्रक पर उत्तराखंड से शराब लाई गई है। शराब को ट्रक पर दो हिस्से में बांट कर लाया गया। ट्रक के ऊपरी हिस्से में लाई गई शराब को झारखंड में किसी जगह डिलीवर किया गया है।
बाकी करीब ढाई सौ पेटी शराब जो ट्रक के निचले हिस्से में बने सीक्रेट चेंबर में छिपाकर रखी गई थी, उन्हें बांका के रास्ते बिहार में पहुंचाने की जिम्मेदारी चालक को सौंपी गई थी। ट्रक में कई जगह सीक्रेट चेंबर बने हैं, जहां शराब छिपाकर यहां लाई गई है। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि इस कार्रवाई में ज़ब्त की गई शराब के कार्टून की गिनती की जा रही है। साथ ही इसकी कीमत एवं मात्रा का भी आकलन किया जा रहा है। ट्रक के खलासी से पूछताछ में मिले तथ्यों के आलोक में संबंधित रैकेट एवं शामिल तस्करों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।