बांका लाइव डेस्क : कभी अमन और शांति के लिए मशहूर बांका जिला इन दिनों यहां लगातार हो रहे गोलीकांडों की वजह से सुर्खियों में है। इस जिले में पिछले कुछ सप्ताहों के भीतर लगातार एक के बाद एक कई गोली कांड हुए हैं। इनमें कई मौतें भी हो चुकी हैं। जबकि कईयों का इलाज जारी है। गोलीकांडों की वजह से जहां अनेक क्षेत्रों में तनाव की स्थिति कायम है, वहीं जिले के लोग दहशत में भी हैं।
गोलीकांडों के इस सिलसिले की ताजा घटनाएं बौंसी थाना क्षेत्र में हुई हैं जहां अलग-अलग घटनाओं में एक ही रात पूर्व क्षेत्रीय राजद विधायक के पुत्र समेत दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इनमें पूर्व राजद विधायक के पुत्र प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है। जबकि गोलीबारी की एक अन्य घटना में छलनी युवक पंकज चौधरी की मौत हो गई है।
इससे पहले 5 दिन पूर्व शंभूगंज थाना क्षेत्र के असौता नगेल गांव में हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज भागलपुर में चल रहा है। इसी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में एक माह के भीतर गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं जिनमें एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत 3 लोग घायल हो गए। शंभूगंज थाना में इससे पहले भी कुछ माह के भीतर कई गोली कांड हुए जिनमें मौत भी दर्ज की गई।
इसे पहले 16 जुलाई को अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवस्थान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अनुज कुमार शिवलोचन के ऊपर रंगदारी मांगने के लिए आए एक शख्स ने गोली चला दी, जिसमें शिक्षक घायल हो गए। इसेस 5 दिन पूर्व 11 जुलाई को कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत बेहंगा गांव के समीप नदी किनारे से जमुई के एक युवक की लाश बरामद की गई जिसकी मौत गोली लगने से हुई थी।
इधर बांका सदर थाना क्षेत्र के शासन गांव में 3 जुलाई को स्थानीय निवासी रामलाल की पत्नी रमली देवी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसके सीने में गोली उतार दी गई। जबकि 27 जून को शंभूगंज थाना क्षेत्र के नगेल में एक जमीन विवाद को लेकर जहिंदर यादव नामक शख्स को गोली मार दी गई। वहीं 24 जून को जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में ट्रैक्टर लगाने के एक मामूली विवाद में हुई झड़प में जमकर बम और गोलियों की आवाज गूंजी। बम और गोली लगने से इस घटना में गुड्डू यादव नामक युवक की मौत हो गई थी।
इसी दिन यानी 24 जून को ही बांका सदर थाना क्षेत्र के बांका- जयपुर रोड में लकड़ीकोला से पूर्व महेशाडीह के समीप अज्ञात हमलावरों ने एक ट्रक ड्राइवर पर बम और गोलियों से हमला किया था, जिसमें ट्रक ड्राइवर ख़िरीबांध भागलपुर निवासी मोहम्मद शाहीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बांका जिले में बम विस्फोट और गोलीबारी की घटनाओं का यह मुकम्मल आंकड़ा नहीं है। बल्कि इन्हें एक नजीर के तौर पर देखा जा सकता है। जिले के अनेक हिस्सों में आए दिन कानून को हाथ में लेकर लोग पिस्तौल तान रहे हैं। इस अराजक माहौल से जिले के लोगों में एक अज्ञात भय और दहशत की स्थिति कायम है।