बांका लाइव ब्यूरो : बांका में 2 वर्षों से ध्वस्त पड़े चांदन पुल और पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त डायवर्सन की वजह से जिले के लोगों को हो रही पीड़ा शब्दों से बयां नहीं की जा सकती। इस पीड़ा को तो सिर्फ वे ही शिद्दत से महसूस कर सकते हैं जो इन्हें झेलने के लिए मजबूर हैं।
सोमवार को तड़के चांदन डायवर्सन के नदी की तेज धारा में बह जाने की खबर सुनते ही बांका लाइव की टीम मौके पर पहुंची। डायवर्सन टूट जाने की वजह से नदी के तट पर दोनों ओर जो त्राहि-त्राहि मची है, उसे तो सिर्फ डायवर्सन की स्थिति को देख कर ही समझा जा सकता है, महसूस किया जा सकता है।
लिहाजा बांका लाइव ने आपके लिए डायवर्सन की स्थिति और आसपास के दृश्य को कुछ देर के लिए अपने कैमरे में कैद कर लिया। सिर्फ आपके लिए। देखें VIDEO….