बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : बांका के पड़ोसी भागलपुर जिले से आज एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। प्रवासी श्रमिकों को लेकर दरभंगा से बांका आ रही एक बस व ट्रक की सीधी टक्कर में 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिले में खरीक के अंभो चौक के पास हाईवे पर हुई।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आज सबेरे ट्रेन से कुछ श्रमिक नवगछिया स्टेशन पर उतरे थे। जल्दी-जल्दी अपने घर जाने की जुगत में वे लोहे की बीम लदे एक ट्रक पर सवार हो गए। ट्रक हाईवे पर चल पड़ी थी। खरीक के अंभो चौक के समीप से जब वे गुजर रहे थे तभी सामने से आ रही एक बस की ट्रक से सीधी और भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक हाईवे से नीचे लुढ़क गई।
इस हादसे में 9 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी लाशें निकाली गई हैं। जबकि कई लाशों के अब भी ट्रक से गिरे लोहे के बीम के नीचे दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस घटना में अनेक श्रमिक जख्मी हुए हैं, जिन्हें नवगछिया अस्पताल में ले जाया गया है।
बताया गया कि बस दरभंगा से प्रवासी श्रमिकों को लेकर बांका आ रही थी। बस पर सवार आधा दर्जन श्रमिकों के भी घायल होने की खबर है। इस बीच खबर यह भी है कि जो ट्रक हादसे का शिकार हुआ, उस पर नवगछिया से पूर्वी चंपारण जाने के लिए कुछ श्रमिक सवार हो गए थे। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। इस बीच घटनास्थल से लोहे का बीम हटाने के साथ-साथ राहत और बचाव का काम जारी है।