बांका लाइव ब्यूरो : बांका में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब आक्रामक मोड में है। पिछले 24 घंटे के दौरान बांका सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण के 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं। खास बात है कि इनमें से ज्यादातर मामले पुलिस लाइन और कटोरिया के हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को बांका जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में हुई कोरोना जांच की रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई जिसमें 59 नए पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई है। इनमें से 24 अकेले बांका पुलिस लाइन के मामले हैं जबकि 14 मामले कटोरिया प्रखंड के हैं।
बाकी मामले जिले के अमरपुर, शंभूगंज, धोरैया, बेलहर एवं बौंसी प्रखंडों के हैं। बांका जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 866 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 547 स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान बांका जिले में 31 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। जबकि 319 संक्रमित मामले अब भी एक्टिव हैं। इन आंकड़ों की पुष्टि आधिकारिक प्रशासनिक सूत्र ने भी की है।