BIG BREAKING : PM मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित
ब्यूरो रिपोर्ट : पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति मारक बन चुकी है। महाराष्ट्र और दिल्ली इसके उदाहरण हैं। इससे बचने के लिए देश में लॉक डाउन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन का आज 20वां दिन है। कल 14 अप्रैल को इस लॉक डाउन की मियाद पूरी होने वाली है।
इन 20 दिनों के लॉक डाउन के बावजूद देश भर में कोरोना संक्रमण की स्थिति निरंतर गंभीर होती जा रही है। यह बात दीगर है कि विशेषज्ञों के मुताबिक यदि लॉक डाउन की घोषणा नहीं होती तो कोरोना संकट की स्थिति अप्रत्याशित रूप से भयावह होती। लॉक डाउन ने कमोबेश इन पर नियंत्रण कर रखा है।
ऐसे में अब जबकि लॉक डाउन की मियाद पूरी होने वाली है, देशभर में इस बात को लेकर लोगों में उत्सुकता है कि क्या लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जाएगा! और अगर बढ़ाया जाएगा तो क्या रियायत दी जाएगी अथवा और कड़ाई की जाएगी! ज्ञात हो कि देश के लगभग सभी राज्यों की सरकारों ने लॉक डाउन बढ़ाए जाने की वकालत की है। कई राज्यों ने तो अपने अपने स्तर से आगामी 30 अप्रैल अथवा 1 मई तक के लिए लॉक डाउन की अवधि बढ़ा भी दी है।
देश भर की इसी उत्सुकता के बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि कल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे देशवासियों से मुखातिब होंगे। प्रधानमंत्री देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी उन्होंने आज दोपहर बाद ट्वीट कर दी है। प्रधानमंत्री का ट्वीट आने के बाद लोगों की उत्सुकता और बढ़ी है। लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि बहुत संभव है प्रधानमंत्री लॉक डाउन की अवधि आगे बढ़ाने की घोषणा करें।