बांका लाइव ब्यूरो : सड़क पुनरस्थापन कार्य में लगे एक मजदूर की एक बेकाबू ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो जाने के बाद कार्यस्थल पर कार्यरत मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने इस हादसे के बाद हंगामा खड़ा कर दिया। ट्रैक्टर चालक एवं खलासी की जमकरपिटाई करते हुए उन्होंने उन्हें बंधक बना लिया। आक्रोशित श्रमिक निर्माण एजेंसी के मुंशी की तलाश करने लगे, लेकिन तब तक मुंशी फरार हो गया।
घटना बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड में मिर्जापुर- किरणपुर पथ पर महिसौथा गांव के समीप हुई जहां एक बेकाबू ट्रैक्टर से कुचलकर वहीं सड़क पुनरस्थापन कार्य में लगे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूर भागलपुर जिला अंतर्गत सन्हौला प्रखंड के रामासी गांव का था, जिसका नाम विदेशी दास बताया गया है। बताया गया कि निर्माण एजेंसी द्वारा उसे और उसके साथ करीब दर्जनभर मजदूरों को यहां काम कराने के लिए भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड से लाया गया था।
इस हादसे के बाद वहां काम कर रहे श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा और वे हंगामा करने लगे। उन्होंने ट्रैक्टर चालक एवं खलासी को बंधक बना लिया तथा उनके साथ जमकर मारपीट की। मजदूरों ने निर्माण एजेंसी के स्थानीय मुंशी की भी तलाश की लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद अपने अवर निरीक्षक इंद्रदेव राय तथा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। थानाध्यक्ष ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया तथा दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर भी निर्माण एजेंसी के ही काम में संलग्न था और उस पर कंक्रीट लदी थी। स्थानीय श्रमिकों ने बताया कि ट्रैक्टर का चालक नशे में धुत था और इसी वजह से उसने ट्रैक्टर की स्टीयरिंग पर से अपना संतुलन खो दिया और यह हादसा हुआ।
(शंभूगंज से ब्यूरो रिपोर्ट)