झारखंडदेवघरबांकाबिहार

BIG NEWS : PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को देवघर एयरपोर्ट से होगी पहली उड़ान!

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार में बांका जिले की सीमा से लगे राष्ट्रीय पहचान वाली झारखंड की तीर्थ नगरी बैद्यनाथ धाम यानी देवघर स्थित अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान 17 सितंबर को होगी! इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इसी दिन देवघर एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा। गोड्डा (झारखंड) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले देवघर एयरपोर्ट से 17 सितंबर को पहली उड़ान होने की बात क्षेत्रीय सांसद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट के जरिए गुरुवार को कही है।

इससे पहले उन्होंने केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर देवघर एयरपोर्ट को यथाशीघ्र चालू करवाने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। स्वयं केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने आज उनसे मुलाकात की और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं तथा विकास कार्यों के साथ-साथ देवघर एयरपोर्ट को लेकर चर्चा की।

हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने नागरिक एवं उड्डयन मंत्री द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण और देवघर एयरपोर्ट को शीघ्र चालू करने संबंधी त्वरित कार्रवाई के लिए अंग क्षेत्र की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। सांसद दुबे ने अपनी ट्वीट में कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देवघर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होगी।

सनद रखने योग्य बात यह भी है कि गत वर्ष स्वयं नागरिक एवं उड्डयन मंत्री विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ देवघर पहुंचे थे जहां उन्होंने नवंबर 2020 में ही देवघर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाने की बात कही थी। हालांकि उनकी यह बात हवा-हवाई ही रह गई। इधर देवघर एयरपोर्ट को पूर्णता देने की दिशा में लगातार काम चल रहा है। ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण काम अभी भी बाकी हैं।

काम की गति अपेक्षाकृत धीमी है। यही वजह है कि इस एयरपोर्ट के लगभग 25% काम अभी शेष रह गए हैं। हालांकि 75% कार्य पूरे हो चुके हैं। देवघर एयरपोर्ट एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। बांका जिले की दक्षिणी सीमा से बिल्कुल लगे इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से अंग क्षेत्र के साथ-साथ बिहार एवं झारखंड के एक बड़े हिस्से में विकास एवं प्रगति को एक नया मिलने के साथ ही इस क्षेत्र का अंतरराष्ट्रीय हवाई कनेक्शन भी कायम हो जाएगा। यह इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button