बांका लाइव ब्यूरो : यह बांका शहर है जनाब! यहां किराना दुकान में भी मिल जाती है शराब! सरकार की शराबबंदी नीति को धता बता कर चोरी-छिपे शराब बेच रहे शहर के एक किराना दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। छापामारी में दुकान से अवैध शराब भी बरामद की गई है।
एंटी लिकर टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात बांका शहर के पुरानी बस स्टैंड स्थित एक किराना दुकान पर छापामारी की। छापामारी में दुकान से 7 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। शराब की सभी बोतलें 375ml की हैं। मौके से ही दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस बात की पुष्टि एंटी लिकर टीम बांका के इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिन्हा ने करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि इस किराना दुकान से अवैध रूप से चोरी-छिपे विदेशी शराब बेची जा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक दुकानदार रैनिया गांव का रहने वाला है जिसका नाम महेश राउत बताया गया है।
सनद रहे कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। सरकार की शराबबंदी नीति को पूरी तरह लागू करवाने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग सहित अन्य सरकारी एजेंसियां सक्रिय हैं। इन सबके बावजूद बांका जिले में शराब का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है। पड़ोस के झारखंड तथा अन्य राज्यों से हो रही शराब की तस्करी का एक बड़ा हिस्सा जिले में खपाया जा रहा है। किराना दुकान से शराब की बरामदगी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि भले ही यहां खुलेआम शराब की बिक्री नहीं हो रही, लेकिन किराना जैसी दुकानों में यह जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध है। बांका जिले में इससे पहले भी कई बार अन्य वस्तुओं का कारोबार करने वाली दुकानों से अवैध शराब के हो रहे धंधे का खुलासा हो चुका है।