बांकाबिहार

BIHAR : बांका में दिखी प्रशासन की हनक, ज्वेलर्स सहित 7 दुकानें सील, अनेक वाहन जप्त

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका की सड़कों पर शनिवार को प्रशासन की हनक दिखी। अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव समेत कई अन्य पदाधिकारी तकरीबन दिन भर बांका की सड़कों पर सक्रिय रहकर लॉक डाउन का मजाक उड़ाने वालों की खबर लेते रहे। इस दौरान बांका शहर में एक ज्वेलर्स समेत सात प्रतिबंधित दुकानों को सील कर दिया गया। कई दुकानदार गिरफ्तार कर लिए गए। कई वाहन भी जब्त किए गए तथा वाहन चालकों/ मालिकों को बिना वजह एवं बिना अनुमति के लॉक डाउन पीरियड में तफ़रीह फ़रमाने के लिए कड़ी फटकार लगाई गई।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने जिले के एसपी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित प्रखंड एवं थाना स्तरीय पदाधिकारियों को पत्र जारी कर लॉक डाउन एवं कोरोना से संबंधित जारी गाइडलाइन को लेकर गृह विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा था। डीएम का यह पत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक, विशेष शाखा, बिहार, पटना के उसे फैक्स संवाद के बाद जारी किया गया था जिसमें लॉकडउन पीरियड में छूट के दौरान हाट बाजार में भीड़ उमड़ने की बात कही गई थी।

पत्र में यह भी जिक्र किया गया था कि बांका शहर के सब्जी मार्केट एवं राशन दुकानों के अलावा अमरपुर के इंग्लिश मोड तथा रजौन के पुनसिया बाजार में लॉकडाउन में छूट की अवधि के दौरान भारी भीड़ उमड़ रही है। पत्र में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन की भी चर्चा की गई थी तथा कहा गया था कि बांका सहित जिले के शहरी हिस्से में 90 फ़ीसदी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ 60 फ़ीसदी लोग ही मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। मास्क के अधिकतम एवं शत प्रतिशत इस्तेमाल के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है।

लिहाजा शनिवार को सुबह से ही बांका के अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी सी श्रीवास्तव अंचलाधिकारी सुजीत कुमार तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरक्षा बलों के दस्ते के साथ बांका की सड़कों पर उतर कर लॉकडाउन में छूट की अवधि के दौरान कोरोना गाइडलाइंस एवं लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुट गए। वे तकरीबन दिन भर इस कार्य में सक्रिय रहे। अनुमंडल पदाधिकारी ने दोपहर जहां गांधी चौक तथा अन्य चौक चौराहे पर वाहनों के अनावश्यक परिचालन एवं मटरगश्ती पर रोक लगाने के लिए वाहन चालकों/ मालिकों एवं अन्य लोगों को कड़ी फटकार लगाई, वहीं इससे पहले लॉकडाउन में छूट की अवधि के दौरान दिशा-निर्देशों से बाहर खुली दुकानों एवं चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ ने अन्य पदाधिकारियों के साथ शनिवार को सबेरे से शहर की सड़कों का भ्रमण करते हुए शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर के समीप एक ज्वेलर्स, पुरानी ठाकुरबाड़ी के समीप बर्तन की एक दुकान, श्रृंगार प्रसाधनों की दो दुकानों सहित सात दुकानों को सील करते हुए कई दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। लॉकडाउन में छूट के दौरान इन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई, फिर भी दुकानदार चोरी से अपनी दुकान खोल कर बिक्री कर रहे थे। इससे पहले शिवाजी चौक पर एक ट्रैक्टर को भी जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

उधर अलीगंज रोड में भी पदाधिकारियों ने एक दुकान से पॉलीबैग बरामद कर दुकानदार को ₹500 का अर्थदंड लगाया। पदाधिकारियों ने कई दुकानदारों को छूट ना होने की स्थिति में भी दुकान संचालन करने पर कड़ी फटकार लगाई तथा आगे ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने दुकानदारों को पॉलिथीन का बैग इस्तेमाल नहीं करने के लिए भी हड़काया। पदाधिकारियों की सक्रियता और सघन कार्रवाई से शनिवार को शहर की सड़कों पर हड़कंप मचा रहा। उधर जिले के अन्य प्रखंडों में स्थित कस्बों एवं बाजारों में भी लॉकडाउन को लेकर शनिवार को प्रशासनिक सक्रियता से कानून और प्रशासनिक दिशा निर्देशों को तोड़ने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button