
Banka Live News : उत्पाद विभाग की एक टीम ने शनिवार को शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जप्त की। टीम ने शराब की ढुलाई के लिए इस्तेमाल की गई कार के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों शराब तस्कर मुंगेर जिले के बताए गए हैं। बताया गया कि तस्करी के जरिए यह शराब झारखंड से बांका के रास्ते मुंगेर ले जाई जा रही थी।
एक्साइज डिपार्टमेंट के सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना थी कि झारखंड से बांका के रास्ते भारी मात्रा में शराब की एक बड़ी खेप मुंगेर ले जाई जा रही है। इस पर कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने घात लगाकर जिले के बाराहाट प्रखंड मुख्यालय के समीप भेड़ा मोड़ में कार्रवाई करते हुए शराब और इसके ट्रांसपोर्टेशन के लिए प्रयुक्त कार के साथ दो तस्करों को रंगेहाथ धर दबोचा। इस कार्रवाई टीम का नेतृत्व एक्साइज सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार झा कर रहे थे।
एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि तस्कर शराब की यह खेप एक टाटा इंडिगो कार से लेकर आ रहे थे, जिन्हें रोककर तलाशी ली गई तो कार में से कुल 614 बोतल विदेशी शराब बरामद किए गए, जिसकी कुल मात्रा 245 लीटर है। उन्होंने बताया कि इनमें 300ml के 190 बोतल, गॉडफादर बियर के 500ml के 220 बोतल तथा 750ml के 104 बोतल शराब शामिल हैं।
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लेकर कार के साथ आ रहे दो युवकों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम आकाश कुमार एवं राहुल कुमार बताया है एवं दोनों मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। इन गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस कारोबार के पीछे मुख्य सरगना राहुल कुमार, महोली शकरपुर, थाना बासुदेवपर, जिला मुंगेर का रहने वाला है, जिसके लिए वे शराब ले जा रहे थे। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम की धारा 30a के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।