BIHAR : वज्रपात से 24 घंटों के भीतर 4 लोगों की गयी जान, कई लोगों की झुलसने से हालत गंभीर
स्टेट डेस्क : बारिश का होना फसल और मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। मगर बारिश जितनी मानव जीवन के लिए आवश्यक है, उतना ही दुखदायक परिणाम है बारिश में होने वाले वज्रपात का होना l बुधवार को पुरे बिहार में वज्रपात के कारण 4 लोगों की मृत्यु हो गई है l तथा वज्रपात की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए हैं तथा कईयों की हालत गंभीर है l ठनके के सम्पर्क में आने वाले कई लोगों को राज्य के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है l
वज्रपात से होने वाले जानमाल की क्षति की पहली घटना बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की है l पश्चिम चम्पारण के धनहा थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l
बताया जा रहा है कि धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा गांव निवासी सांवरिया देवी खेत में धान की रोपनी करवा रही थी तभी बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए महिला एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई l इस बिच ठनका उसी पेड़ पर गिर गया जिसके निचे महिला खड़ी थीl महिला की मौके पर ही मौत हो गई l जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया l
दुसरी घटना बिहार के कैमूर जिले की है l भभुआ-मोहनिया रोड पर बबुरा सिकठि लिंक पथ के पास वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई l जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया l
तीसरी घटना घटना बिहार के गया जिले की है. टिकारी में मवेशी चरा रहे ग्रामीण की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई l पंचमहला और सोवाल बधार के बीच यह घटना हुई, जिसमें पंचमहला टोला काशी बिगहा के राजेंद्र यादव की जान चली गई l ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की शाम राजेंद्र मवेशी चराने बधार गया था l