ब्यूरो रिपोर्ट : BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की ओर से एक सकारात्मक खबर आ रही है l बीपीएससी की तरफ से यह अधिसूचना जारी की गयी है कि बीपीएससी द्वारा सहायक असैनिक अभियंता (Assistant civil Engineer ) के पदों के लिए ली गयी लिखित प्रतियोगिता में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए जून की 25 से 27 तारीख तक साक्षात्कार लिया जायेगा l

इस सन्दर्भ में बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है l इसके लिए अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं l इसके साथ ही सहायक असैनिक अभियंता के साक्षात्कार से जुड़े नोटिफिकेशन के लिए http://www.bpsc.bih.nic.in” rel=”nofollow/Advt/NB-2021-06-03-02.pdf पर अभ्यर्थी जाकर इसे खोल सकते हैं ।
बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सहायक अभियंता के लिए पहले चरण में 22 फरवरी से 19 अप्रैल तक साक्षात्कार की व्यवस्था की गयी थी l किन्तु उस वक़्त जांच के दौरान कुछ अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित पाए गए थे l इसलिए उनके साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण न हो पाई थी l अतएव साक्षात्कार के दूसरे चरण में ऐसे उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जायेगा जो उस वक़्त कोरोना की वजह से साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर पाए थे l
आयोग द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के सम्बन्ध में सारी जानकारी बीपीएससी अपनी साइट पर अपलोड कर चुकी है। बताते चलें कि सहायक असैनिक अभियंता (Assistant civil Engineer) की मुख्य लिखित परीक्षा बीपीएससी द्वारा इसी वर्ष मार्च महीने में ली गई थी। 27 से 31 मार्च के बीच अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसके बाद परिणाम घोषित किए गए थे। सफल अभ्यर्थियों का पहले चरण में 22 फरवरी से 19 अप्रैल तक साक्षात्कार हो चुका है।