बिहार के बांका जिले में लगातार गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज रही है। अभी अभी जहां कटोरिया के पूर्व राजद विधायक के पुत्र को गोली मार देने की घटना को हुए कुछ ही देर बीते थे, कि जिले में एक और गोलीकांड में एक युवक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों ही घटनाएं एक ही थाना क्षेत्र में हुईं। जिले के बौंसी थाना क्षेत्र एक ही रात हुए इन दोनों गोलीकांडों के जरिए अराजक तत्वों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे डाली है।
बांका लाइव ब्यूरो : रविवार की रात करीब 8:00 बजे बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक भोला प्रसाद यादव के पुत्र प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव को हथियारबंद अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी थी, जब वह अपने गांव कुशमाहा से बाइक पर सवार होकर बौंसी के डैम रोड स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। पप्पू यादव सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अपने पंचायत की राजनीति में सक्रिय हैं। उनका फिलहाल भागलपुर में इलाज चल रहा है।
इस सनसनीखेज घटना को लेकर बौंसी क्षेत्र के लोग अभी उद्वेलित ही थे कि कुछ ही देर बाद इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बंधुआकुराबा सहायक थाना क्षेत्र के बघवा गांव निवासी हुरो चौधरी के पुत्र पंकज चौधरी को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। रविवार की रात करीब 11:30 बजे गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पंकज चौधरी को बौंसी रेफरल हॉस्पिटल लाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उत्तम कुमार ने सघन चिकित्सा के लिए पंकज को भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
पंकज चौधरी के परिजन रात में ही उसे लेकर भागलपुर मायागंज हॉस्पिटल के लिए निकल गए। हालांकि पुलिस के अनुसार भागलपुर हॉस्पिटल में देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार बताया गया है कि भागलपुर ले जाते हुए रास्ते में ही शायद उसकी मौत हो गई थी। बौंसी रेफरल अस्पताल में पंकज को देखने वाले डॉक्टर के अनुसार तीन गोलियां उसकी पीठ में लगी हैं जिससे उसका काफी रक्तस्राव हो गया था।
इस घटना को लेकर पंकज चौधरी के परिवार वालों का कहना है कि उसके कुछ साथियों ने खाने पीने के बहाने रविवार की रात उसे अपने पास बुलाया था। उन्होंने कहा कि वहीं उसे ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया गया। इधर, बौंसी थाना क्षेत्र में एक ही रात दो बड़े गोली कांडों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की पड़ताल करने का दावा कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन गोली कांडों को अंजाम देने वाले तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।