कटोरिया प्रतिनिधि (बांका लाइव) : कटोरिया थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों का उत्पात जारी हैं। ठंड में एक तरफ जहां लोग अपने घरों में बंद हैं, वहीं दूसरी तरफ बेलगाम बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे।
शुक्रवार संध्या करीब पांच बजे कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के राधानगर बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी के सामने से बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने सीएसपी संचालक को लूट लिया। इस घटना से जहां अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है, वहीं आम लोगों में डर का माहौल बना दिया है।
अपराधियों द्वारा तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि सीएसपी संचालकों से लूटपाट कोई नहीं बात नहीं है। कटोरिया थाना में ऐसे कई मामले दर्ज हैं। वहीं बात गिरफ्तारी की करें तो ज्यादातर मामलों की गुत्थी तक पुलिस सुलझाने में कामयाब नहीं हो पाई है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
इधर घटना को लेकर पीड़ित संचालक थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी गोविंद यादव के पुत्र संदीप कुमार द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। लूट की रकम दो लाख तीस हजार रुपये बताई गई है। संचालक के अनुसार वह राधानगर स्थित ससुराल में रहकर एसबीआई का सीएसपी संचालित करता है।
शुक्रवार को वह कटोरिया बाजार स्थित एसबीआई बैंक से दो लाख तीस हजार रुपये की निकासी कर बाइक द्वारा अपने ग्राहक सेवा केंद्र के लिए निकला था। बैंक से निकाले गए पैसे उसने बैग में भरकर डिक्की में रखे थे। सीएसपी पहुंचकर उसने बाइक को स्टैंड पर किया और डिक्की से पैसे को जैसे ही बाहर निकाला, तभी ताक लगाकर रेकी कर रहे पल्सर पर सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश कटोरिया की ओर से आये और संचालक के हाथ से पैसे से भरा बैग को झपट लिया और बांका की ओर चलते बने। संचालक ने घटना की जानकारी कटोरिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। फिलहाल कटोरिया पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है।